“रामचरितमानस एक मस्जिद में लिखा गया था”: RJD विधायक

The Hindi Post

राष्ट्रीय जनता दल यानि RJD के विधायक रीतलाल यादव ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “एक दूसरे को लड़ाने के फेर में आप लोग पड़े हुए है. कब तक चलेगा ऐसा? एक समय आया था आप याद कीजिए….. रामचरितमानस जो लिखा गया है वो याद होगा एक मस्जिद में लिखा गया था. इतिहास उठा के देखिएगा.. उस वक़्त हमारा हिंदुत्व खतरे में नहीं आया था…”

वह यहीं नहीं रुके और आगे पूछा, “क्या हिंदुत्व खतरे में नहीं था जब मुगल शासन कर रहे थे?”

यादव की टिप्पणी की निंदा करते हुए, भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा, “हर कोई जानता है कि तुलसीदास ने रामचरितमानस कहां लिखा था.”

उन्होंने कहा, “हो सकता है कि जब से नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के स्कूल में प्रवेश लिया है, तब से मस्जिद में रामायण लिखी गई होगी.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!