‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नेतृत्व वाले पैनल ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर रिपोर्ट सौंप दी.
रामनाथ कोविंद की अगुवाई वाली समिति ने राष्ट्रपति भवन में द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान समित ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ यानि “वन नेशन-वन इलेक्शन” पर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी.
रिपोर्ट 18,626 पन्नों की है. यह रिपोर्ट हितधारकों, विशेषज्ञों के साथ व्यापक विचार-विमर्श और 191 दिनों के शोध कार्य का परिणाम है.
यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को एक साथ चुनाव कराने के लिए तंत्र विकसित करने का सुझाव देता है.
लोकसभा और राज्यों की विधानसभा के सहित विभिन्न निकायों के एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति का गठन पिछले साल सितम्बर में किया गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क