फिल्म का यह कैसा प्रमोशन? डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक्ट्रेस के पैर पर किया Kiss, अभिनेत्री भी रह गई हैरान
राम गोपाल वर्मा फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर है. उनकी नई फिल्म ‘डेंजरस’ रिलीज होने वाली है. इसलिए वो इसके प्रमोशन में जुटे हुए है. पर उन्होंने प्रचार करने का जो आईडिया ढूंढा है वो अजीब है.
चलिए आपको बताते है कि यह पूरा मामला है क्या. हाल ही में राम गोपाल वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो एक्ट्रेस आशु रेड्डी के पैर को चूमते हुए दिखाई दे रहे है.
वीडियो में देखा जा सकता है रामगोपाल जमीन पर बैठे है और एक्ट्रेस सोफे पे. फिर रामगोपाल एक्ट्रेस के पैर पर किस कर लेते है. इस तरह का फिल्मी प्रमोशन देख कर हर कोई हैरान है. लोग इस पर रियेक्ट भी कर रहे है.
Where is the DANGEROUS mark in ASHU REDDY ..Full video in 30 mints at 9.30 pm pic.twitter.com/34lp6eHjC5
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 6, 2022
इस वीडियो को खुद राम गोपाल ने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
समलैंगिक संबंधों पर आधारित राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘डेंजरस (Dangerous)’ जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में बोल्ड सीन हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क