अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का भाई गिरफ्तार, 199 ग्राम कोकेन बरामद, नाइजीरिया से जुड़े हैं तार
हैदराबाद | तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो (TGNAB) ने मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को कोकीन लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
साइबराबाद पुलिस और TGNAB ने एक जॉइंट ऑपरेशन चला के अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. इसी दौरान उन्हें अमन प्रीत सिंह के बारे में जानकारी हुई.
पुलिस ने दो नाइजीरियाई लोगों सहित कुल पांच ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने 199 ग्राम कोकीन भी जब्त की है.
पुलिस उपायुक्त श्रीनिवास राव ने मीडियाकर्मियों को बताया कि दो आरोपी फिलहाल फरार है. दोनों नाइजीरिया के रहने वाले है. TGNAB ने उनके बारे में सूचना देने वाले को 2 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
ड्रग्स लेने वालो की पहचान अमन प्रीत सिंह, किशन राठी, अनिकेत रेड्डी, यशवंत, रोहित, श्री चरण, प्रसाद, हेमंत, निखिल धवन, मधुसूदन, रघु, कृष्णम राजू और वेंकट के रूप में हुई है. इनमें से पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन पांचों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इन सभी को अदालत में पेश किया जाएगा.
जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या अमन प्रीत सिंह किसी मशहूर अभिनेत्री के भाई है, तो पुलिस उपायुक्त ने कहा, “इस समय हम यह नहीं बता पाएंगे कि वह किसका भाई है. हमें आगे की जांच के दौरान यह पता चलेगा.”
आईएएनएस