केदारनाथ धाम में 228 किलो सोने का घोटाला: शंकराचार्य का बड़ा आरोप
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में 228 किलो सोने का घोटाला हुआ है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सोमवार को मुंबई में उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री से निकलने के बाद यह बात कही.
मीडिया ने जब उनसे पूछा कि दिल्ली में केदारनाथ धाम जैसा मंदिर बनानें की बात हो रही है. इस पर उनकी क्या राय है? इस पर तीखा जवाब देते हुए शंकराचार्य ने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों की एक परिभाषा और नियम तय हैं. इसलिए कहीं भी केदारनाथ धाम नहीं बनाया जा सकता.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में केदारनाथ मंदिर नहीं बनाया जा सकता. बारह ज्योतिर्लिंगों का स्थान तय किया गया है. क्यों जनता को भ्रम में डालना चाहते हो. भगवान के हजार नाम हैं, किसी भी नाम से स्थापना करके पूजा करिए, लेकिन केदारनाथ धाम दिल्ली में बनेगा, यह नहीं होने देंगे. केदारनाथ में 228 किलो सोना गायब कर दिया गया, इसकी किसी को चिंता नहीं है. इसकी जांच क्यों नहीं होती है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस