राज्यसभा चुनाव: बीजेपी ने यूपी की 10 में से 8 सीटें जीतीं, सपा से जया बच्चन हुई विजयी

फोटो क्रेडिट: संसद टीवी

The Hindi Post

राज्य सभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए है. यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए आज वोट पड़े थे. अब जो नतीजे आए है उसके अनुसार, बीजेपी के आठ सीटें जीती है तो वही समाजवादी पार्टी को दो सीटों पर जीत मिली है.

जीतने वाले भाजपा उम्मीदवार हैं – पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत (बिंद), पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह, आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन और उद्योगपति संजय सेठ

समाजवादी पार्टी से अभिनेता-सांसद जया बच्चन, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आलोक रंजन उच्च सदन के लिए चुने गए हैं.

बता दे कि सबसे ज्यादा वोट जया बच्चन को मिले है. उन्हें 41 वोट हासिल हुए है.

राज्य सभा के इन चुनावों में समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के 7 सपा विधायकों ने बीजेपी के लिए वोटिंग की.

दरअसल, 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं. इनमें से 12 राज्यों की 41 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. बाकी सीटों के लिए मतदान हुआ है.

इनमें से यूपी में बीजेपी 8 और सपा को 2 सीटों पर जीत मिली है. कर्नाटक की तीनों सीट कांग्रेस के खाते में गई है तो वहीं हिमाचल की एक सीट पर कांग्रेस बहुमत के बावजूद हार गई और वहां बीजेपी की जीत हुई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!