राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो, गाना गाते दिखे दिवंगत कॉमेडियन

The Hindi Post

मुंबई | कॉमेडियन-अभिनेता राजू श्रीवास्तव का निधन हुए एक महीने से अधिक हो गया है. उनकी पत्नी शिखा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवंगत कॉमेडियन का किशोर कुमार का गाना गाते हुए एक पुराना वीडियो साझा किया है.

वीडियो में, दिवंगत कॉमेडियन को कमरे के अंदर बेड पर बैठ कर 1977 की फिल्म ‘स्वामी’ से किशोर कुमार का गया ‘यादों में वो सपनों में है’ गाते हुए देखा जा सकता है.

उनकी पत्नी ने वीडियो के साथ एक इमोशनल नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने उनकी मृत्यु के बाद उन्हें बहुत याद करने की बात कही है.

उन्होंने लिखा, धड़कन का बंधन तो धड़कन से है
नैना मेरे असुअन भरे पूछ रहे गए हो कहां
यादों में हो बातों में हो अब तो सिर्फ सपनो में हो
नही पता था की ये गाना इतनी जल्दी (सिर्फ 12 दिन में) हकीकत में तब्दील कर दोगे ।
नही पता था की धड़कन ही धोखा दे जाएगी
सबको हंसाते हंसाते हमें यूं रुला जाओगे …… ❤️

राजू और शिखा की शादी 17 मई 1983 को हुई थी. उनका एक बेटा और एक बेटी है – आयुष्मान और अंतरा. राजू और शिखा की पहली मुलाकात 1982 में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में अपने भाई की शादी के दौरान हुई थी.

42 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद 21 सितंबर को कॉमेडियन राजू की मौत हो गई. 10 अगस्त को वर्कआउट के दौरान जिम में दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उनका 42 दिन इलाज चला.

ians

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!