गहलोत सरकार की आंतरिक कलह का नुकसान राजस्थान को उठाना पड़ रहा : वसुंधरा राजे

फाइल फोटो: फेसबुक

The Hindi Post

जयपुर: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर शनिवार को अपनी चुप्पी तोड़ी और उन्होंने ट्वीट किया कि कांग्रेस सरकार में आंतरिक कलह का नुकसान राजस्थान की जनता को उठाना पड़ रहा है। वसुंधरा ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस की आंरिक कलह का नुकसान राजस्थान की जनता को उठाना पड़ रहा है।”

उन्होंने कहा, “हमारे प्रदेश में कोरोना से 500 से अधिक मौतें हो चुकी हैं तथा करीब 28,000 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। टिड्डियां हमारे किसानों के खेतों पर लगातार हमले कर रही हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध ने सीमाएं लांघ दी है। प्रदेशभर में बिजली समस्या चरम पर है और ये तो केवल मैं कुछ ही समस्याएं बता रही हूं।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “कांग्रेस भाजपा और भाजपा नेतृत्व पर दोष लगाने का प्रयास कर रही है। सरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए। कभी तो जनता के बारे में सोचिए।”

राजस्थान में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बागी तेवर दिखाने के बाद राजनीतिक संकट बढ़ गया है।

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!