महाराष्ट्र में कोई ‘योगी’ नहीं है, हमारे पास भोगी हैं: राज ठाकरे

राज ठाकरे (फाइल फोटो | ट्विटर)

The Hindi Post

मुंबई | महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्य के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए बधाई दी। राज ने कहा, मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर मैं योगी सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं और उनका आभारी हूं।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में कोई ‘योगी’ नहीं है, हमारे पास भोगी हैं।

राज ठाकरे ने कहा कि मैंने देवी जगदंबादेवी के चरणों में प्रार्थना की, कि महाराष्ट्र में भी अच्छी भावना बनी रहे।

इस महीने की शुरूआत में, मनसे प्रमुख ने सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए एक अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा था कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाया जाए, वरना उनके कार्यकर्ता हर एक मंदिर में तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!