स्पा सेंटर पर छापामारी, दरवाजा तोड़कर अंदर किया गया प्रवेश, 7 लोग गिरफ्तार
बीते बुधवार (09 अक्टूबर) को आईएएस अफसर टीना डाबी ने बाड़मेर (राजस्थान) में सफाई अभियान के दौरान एक स्पा सेंटर पर छापा मार दिया था. इससे हड़कंप मच गया था. स्पा सेंटर का दरवाजा अंदर से बंद था. जिसको कहने के बाद भी खोला नहीं गया था. इसे कारण टीना डाबी भड़क गई थी. उन्होंने कहा था कि जब तक गेट नहीं खोलोगे तब तक यहीं खड़ी रहूंगी.
बता दे कि टीना डाबी राजस्थान के बाड़मेर की जिला कलेक्टर हैं. वह आजकल बाड़मेर में सफाई अभियान चला रही हैं. इसी दौरान उन्होंने एक स्पा सेंटर पर रेड की थी. इस स्पा सेंटर में कांच का गेट तोड़कर अधिकारी और पुलिस अंदर घुसे थे. पुलिस ने यहां से 5 युवतियों और 2 युवकों को अनैतिक काम करते हुए गिरफ्तार किया था. यह घटना बाड़मेर शहर के चामुंडा चौराहे के पास की है.
हुआ यह था कि जिला कलेक्टर बुधवार सुबह चामुंडा सर्किल से चौहटन चौराहे तक सफाई अभियान का जायजा ले रही थी. इसी दौरान उनकी नजर जब स्पा सेंटर पर पड़ी तो उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अंदर घुसकर देखो कि आखिर चल क्या रहा है?
स्पा सेंटर में मौजूद युवक-युवतियों ने गेट नहीं खोला तो कलेक्टर टीना डाबी भड़क गईं. टीना डाबी ने कहा, “छिप क्यों रहे हो? अब तो जब तक गेट नहीं खोलोगे, यहीं खड़ी रहूंगी.”
इसके बाद दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया गया था. स्पा सेंटर से पुलिस ने 5 युवतियों और दो युवकों को अनैतिक कार्य करते हुए हिरासत में ले लिया था. बाद में इन लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.