रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण के अधिकारी के यहां छापा, 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद, VIDEO

The Hindi Post

हैदराबाद | तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानि एसीबी ने एक सरकारी अधिकारी से लगभग 100 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की है.

एसीबी के अधिकारियों ने बुधवार को तेलंगाना राज्य रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (टीएसआरईआरए) के सचिव और मेट्रो रेल में योजना अधिकारी एस. बालकृष्ण के परिसरों पर एक साथ छापेमारी की.

एस. बालकृष्ण ने पहले हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एचएमडीए) में टाउन प्लानिंग के निदेशक के रूप में काम किया था.

भ्रष्टाचार निरोधक संस्था की 14 टीमों की तलाशी दिनभर जारी रही. गुरुवार को फिर से तलाशी अभियान जारी रहने की संभावना है.

बालकृष्ण के घर, कार्यालयों, उनके रिश्तेदारों के परिसरों पर एक साथ छापेमारी की गई, जिसमें 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद हुई है.

अब तक करीब 40 लाख रुपये नकद, 2 किलो सोना, चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, 60 महंगी कलाई घड़ियां, 14 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप जब्त किए गए हैं.

अधिकारी के बैंक लॉकर अभी तक नहीं खोले गए हैं. एसीबी ने कम से कम चार बैंकों में लॉकरों की पहचान की है.

एसीबी अधिकारियों को कथित तौर पर अधिकारी के आवास पर नकदी गिनने वाली मशीनें मिली हैं.

एचएमडीए में नौकरी करने के दौरान बालकृष्ण ने कथित तौर पर संपत्ति अर्जित की थी. ऐसी संभावना है कि अभी और छुपे धन का पता चल सकता है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!