राहुल-प्रियंका गांधी इस दिन लगा सकते है महाकुंभ में डुबकी

The Hindi Post

महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. तमाम सेलिब्रिटीज और दिग्गज नेताओं के भी महाकुंभ पहुंचने की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस सासंद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी 16 फरवरी को महाकुंभ में संगम स्नान कर सकते हैं.

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उनके आने का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है. इसके लिए कांग्रेसियों ने बड़े पैमाने पर तैयारियां भी शुरू कर दी है. राहुल और प्रियंका के साथ करीब 1000 कांग्रेसी भी संगम स्नान कर सकते हैं.

बता दें कि संगम तट के सेक्टर-15 में तुलसी मार्ग पर कांग्रेस सेवा दल की ओर से महाकुंभ सेवा शिविर लगाया गया है. माना जा रहा है कि महाकुंभ के इस शिविर में राहुल और प्रियंका कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और सेवा दल द्वारा महाकुंभ में किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेंगे.

बताते चलें कि आज से 4 साल पहले भी प्रियंका गांधी वाड्रा ने संगम स्नान किया था. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज से वाराणसी तक की बोट से यात्रा की थी.

 

Hindi Post Web Desk


The Hindi Post
error: Content is protected !!