संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी आवास, कहा – “सच बोलने की कीमत चुकाई..”

Photo: IANS/Qamar Sibtain

The Hindi Post

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना सरकारी आवास छोड़ दिया हैं. शनिवार शाम को राहुल ने अपने आवास की चाबियां अधिकारियों को सौंप दी. सांसद की सदस्यता जाने के बाद, राहुल गांधी ने सरकारी बांग्ला (दिल्ली में) छोड़ दिया हैं.

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “…यह सच बोलने की कीमत हैं. मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं…”

इस मौके पर राहुल की बहन प्रियंका भी साथ थी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाई ने जो कहा वो सच हैं. उन्होंने सच्चाई बोली सरकार के बारे में इसलिए ये सब हो रहा हैं उनके साथ लेकिन वो बहुत हिम्मत वाले हैं.. बिल्कुल डरते नहीं हैं और न डरने वाले हैं और अपना संघर्ष जारी रखेंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!