EVM पर एलन मस्क के बयान के बाद राहुल गांधी ने दी पहली प्रतिक्रिया

0
54
राहुल गांधी (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)
The Hindi Post

जब से दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क ने EVM पर सवाल उठाया है तब से भारत में भी इस पर बहस चालू है.

क्या कहा था एलन मस्क ने?

उन्होंने शनिवार को कहा था, “हमें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को खत्म कर देना चाहिए. इंसान और AI की मदद से हैक होने की खतरा है, यह भले ही कम है, लेकिन फिर भी ज्यादा है.”

यह बात एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के निर्दलीय उम्मीदवार – रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के एक ट्वीट के जवाब में कही थी.

इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा कि इसमें (हैक होने का खतरा) कोई सच्चाई नहीं है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भारत आकर कुछ सीख लेनी चाहिए.

अब इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल ने एलन मस्क की X पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए एक अखबार का हवाला देकर कहा, “भारत में ईवीएम एक ‘ब्लैक बॉक्स. है, और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है. हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएँ जताई जा रही हैं. जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post