लोक सभा से अयोग्य घोषित होने के बाद अब राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस

The Hindi Post

लोक सभा से अयोग्य घोषित होने के बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अब सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसको लेकर राहुल गांधी को एक नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस, लोक सभा आवास समिति द्वारा दिया गया है. उनको 22 अप्रैल तक इस बंगले को खाली करने को कहा गया है.

राहुल, मौजूदा समय में दिल्ली में 12 तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में रहते है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बंगला साल 2004 से राहुल गांधी को आवंटित है. यह बंगला उनको तब मिला था जब वो पहली बार अमेठी से सांसद बने थे.

पिछले हफ्ते सूरत (गुजरात) की एक अदालत ने राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ मामले में दो साल की सजा सुनाई थी. इसके अगले ही दिन, लोक सभा सचिवालय ने राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता समाप्त कर दी थी. उनको लोक सभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. यह कार्रवाई, जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत की गई.

राहुल केरल की वायनाड सीट से सांसद थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!