भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के घर और कार्यालय पर पथराव, जाने वजह

Photo: IANS

The Hindi Post

राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों (एससी) के लिए घोषित आंतरिक आरक्षण के खिलाफ शिवमोग्गा जिले (कर्नाटक) में बंजारा और भोवी समुदायों के सदस्य सड़क पर उतर आए. इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के दौरान, दोनों समुदायों के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के घर और कार्यालय पर पथराव कर दिया. दोनों समुदाय आरक्षण दिए जाने से नाराज है.

इस घटना में कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया. प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने के बाद शिकारीपुरा शहर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. शिकारीपुरा में ही पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का निवास है.

प्रदर्शनकारियों ने सरकार के इस कदम की निंदा करते हुए भाजपा के पोस्टर और फ्लेक्स फाड़ दिए और टायरों में आग लगा दी. उन्होंने कहा कि बंजारा समुदाय के साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने मांग की कि इस आंतरिक आरक्षण को वापस लिया जाए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!