कार दुर्घटना में पंजाबी गायक निर्वैर सिंह का हुआ निधन

The Hindi Post

मुंबई | ‘माई टर्न’ (My Turn) एल्बम के गाने ‘तेरे बिना’ के लिए पहचाने जाने वाले पंजाबी गायक निर्वैर सिंह की ऑस्ट्रेलिया में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंह मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे डिगर्स रेस्ट में बुल्ला-डिगर्स रेस्ट रोड (Bulla-Diggers Rest Road in Diggers Rest) पर गाड़ी चला रहे थे. गाडी उनके नियंत्रण में थी.

जांच के दौरान पता चला कि एक तेज रफ्तार कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और जीप से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गायक की मौके पर ही मौत हो गई.

डेली मेल डॉट को डॉट यूके (dailymail.co.uk) की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि मंगलवार को मेलबर्न के उत्तर-पश्चिम में तीन-वाहनों की भयानक टक्कर में निर्वैर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई.

आरोप है कि डिगर्स रेस्ट में दो वाहनों को टक्कर मारने से पहले इलाके में एक कार को गलत तरीके से चलते हुए देखा गया. इस मामले में, मौके से एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है और वे अस्पताल में पुलिस के पहरे में हैं. उन पर अभी कोई आरोप नहीं लगाया गया है.

सिंह की मौत ने मेलबर्न के भारतीय समुदाय और कुराली में उनके प्रियजनों को गहरा सदमा दिया है. निर्वैर सिंह बेहतर जीवन और अपने गायन करियर को आगे बढ़ाने के लिए नौ साल पहले ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. उनके निधन से स्तब्ध मित्रों में शोक की लहर दौड़ गई है.

सिंह ने ‘माई टर्न’ एल्बम के गाने ‘तेरे बिना’ से प्रसिद्धि हासिल की. अन्य हिट फिल्मों में गुरलेज अख्तर के साथ 2018 का युगल गीत ‘दर्द ए दिल’, ‘फेरारी ड्रीम’ और ‘हिक्क ठोक के’ शामिल हैं.

दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!