भीषण हादसा: नाले में गिरी बस, आठ की मौत, 18 घायल

Story By: IANS

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

बठिंडा | पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 18 घायल हो गए.

सड़क हादसा बठिंडा के कोटशमीर रोड पर उस समय हुआ जब पुल से गुजर रही एक बस नाले में जा गिरी. बस के गिरने के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. बस में सवार पांच यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं 18 यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हादसे के बाद बठिंडा शहर से विधायक जगरूप सिंह गिल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने सरकार से मृतकों के परिवारों और घायलों को वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया.

विधायक जगरूप सिंह गिल ने कहा, “सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन यात्रियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. यह बहुत ही दुखद घटना है. भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दे. हम पीड़ितों के साथ हैं. मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एवं प्रशासन से आर्थिक मदद करने की अपील करता हूं. हमारी यही प्रार्थना है कि जितने भी घायल हैं, वे जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर को लौटें.”

बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस में सवार सभी यात्री एक निजी कंपनी में कार्यरत थे. बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर तेज रफ्तार से जा रही यही बस पुल से नीचे कई फीट गहरे नाले में जा गिरी. बस में बड़ी संख्या में यात्रियों की मौजदूगी होने के कारण घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे.

पुलिस टीम हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. गाड़ी की परमिट, ड्राइवर के लाइसेंस की जांच की जा रही है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!