‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ कई प्रदेशों में हो रहा प्रदर्शन, बिहार में ट्रेन की बोगी में लगाई गई आग

The Hindi Post

केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की गई ‘अग्निपथ’ (सेना में भर्ती स्कीम) योजना के खिलाफ, छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है। कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है। बिहार, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड आदि प्रदेशों में प्रदर्शन जारी है। सबसे उग्र प्रदर्शन बिहार के अलग-अलग शहरों में हो रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने बिहार के छपरा में ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी। धू-धू कर जलती इस बोगी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

कई जगहों पर रेलवे ट्रैक अवरुद्ध कर दिया गया है। इस कारण ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी है। पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ को प्रदर्शनकारी छात्रों से झपड़ का सामना करना पड़ रहा है। कही पर पुलिस बल प्रयोग करके छात्रों को खदेड़ने में लगी है तो कही पर छात्र पुलिस पर भारी पड़ रहे है।

कैमूर स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस की एक बोगी को आग के हवाले कर दिया गया। स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई। पथराव किया गया। बक्सर में उग्र छात्रों ने एक ट्रेन के शीशे तोड़ दिए।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!