‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ कई प्रदेशों में हो रहा प्रदर्शन, बिहार में ट्रेन की बोगी में लगाई गई आग
केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की गई ‘अग्निपथ’ (सेना में भर्ती स्कीम) योजना के खिलाफ, छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है। कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है। बिहार, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड आदि प्रदेशों में प्रदर्शन जारी है। सबसे उग्र प्रदर्शन बिहार के अलग-अलग शहरों में हो रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने बिहार के छपरा में ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी। धू-धू कर जलती इस बोगी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
कई जगहों पर रेलवे ट्रैक अवरुद्ध कर दिया गया है। इस कारण ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी है। पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ को प्रदर्शनकारी छात्रों से झपड़ का सामना करना पड़ रहा है। कही पर पुलिस बल प्रयोग करके छात्रों को खदेड़ने में लगी है तो कही पर छात्र पुलिस पर भारी पड़ रहे है।
#BreakingNews #Bihar students Protest Against 🪖 #Agnipath #Agniveer
#AgnipathRecruitmentScheme At #Bhabua station, protesting students put the train in fire. this is no armed forces govt job , this is It’s a joke with the unemployed Students . #ModiMustResign pic.twitter.com/iqUKYKNVqh— PAYAL SHAHU (@PAYALSHAHU62) June 16, 2022
कैमूर स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस की एक बोगी को आग के हवाले कर दिया गया। स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई। पथराव किया गया। बक्सर में उग्र छात्रों ने एक ट्रेन के शीशे तोड़ दिए।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क