अनिल दुजाना की सम्पत्ति होगी कुर्क, 8 संपत्ति की गई हैं चिन्हित
ग्रेटर नोएडा | पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उसकी अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति पर भी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. पुलिस ने उसकी करीब 8 संपत्तियों को चिन्हित किया है. अब यह संपत्ति पुलिस द्वारा कुर्क की जाएगी. पुलिस अनिल दुजाना और उसके गुर्गों की करीब 2 करोड़ 21 लाख रुपए की प्रॉपर्टी पहले ही कुर्क कर चुकी है.
एसटीएफ से मुठभेड़ में पश्चिम उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना ढेर हो गया था. उसकी मौत के बाद से लोग अब पुलिस के पास आ रहे हैं और उसकी अवैध संपत्ति के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं.
डीसीपी राम बदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अनिल दुजाना की मौत के बाद लोगों का सहयोग मिल रहा है जिससे पता लग रहा है कि उसके द्वारा डरा धमकाकर और अवैध रूप से काफी संपत्ति अर्जित की गई थी. काफी संपत्ति उसके गुर्गों के द्वारा भी अर्जित की गई थी. उन सभी को अब चिन्हित किया जा रहा है. करीब आठ प्रॉपर्टी चयनित की गई है और जल्दी ही कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया हैं जिसमें गौतम बुध नगर के माफियाओं की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों को कुर्क किया गया हैं.
उसी के तहत अब तक अनिल दुजाना और उसके गुर्गों की करीब दो करोड़ 21 लाख रुपए की अवैध प्रॉपर्टी को कुर्क किया जा चुका है. उसकी मौत के बाद उसकी अन्य प्रॉपर्टी के बारे में भी जानकारी मिल रही है. उस प्रॉपर्टी को भी जल्द से जल्द कुर्क किया जाएगा. कमिश्नरटेंट लागू होने के बाद से ही गौतम बुध नगर में अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, रणदीप भाटी और अन्य माफियाओं की करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
आईएएनएस