महिलाओं के खिलाफ अपराध पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिया बयान.. क्या बोले पीएम?

The Hindi Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर बयान दिया है. रविवार को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में शिरकत की और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा पर बयान दिया.

कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या की घटना से उपजे आक्रोश के बीच पीएम मोदी ने कहा कि हम महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों के लिए कानून को मजबूत और सख्त बना रहे हैं.

उन्होंने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा देश की प्राथमिकता है. मैं देश के हर राजनीतिक दल से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है. दोषी कोई भी हो वो बचना नहीं चाहिए. उसको किसी भी रूप में मदद करने वाले भी बचने नहीं चाहिए. अस्पताल हो, स्कूल हो, दफ्तर हो या फिर पुलिस व्यवस्था… जिस भी स्तर पर लापरवाही होती है सबका हिसाब होना चाहिए.”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, “महिलाओं पर अत्याचार करने वालो को हमारी सरकार कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए कानूनों को लगातार सख्त कर रही है. आज यहां बड़ी संख्या में बहनें-बेटियां उपस्थित है इसलिए मैं इन्हें विशेष तौर से बताना चाहता हूं कि पहले शिकायत आती थी कि समय पर FIR नहीं होती, सुनवाई नहीं होती, मुकदमों में देर बहुत लगती है. ऐसी अनेक अड़चनों को हमने भारतीय न्याय सहिंता में दूर कर दिया है. अगर पीड़ित महिलाओं को थाने नहीं जाना है वो वे घर बैठे E-FIR दर्ज करा सकती है. हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि E-FIR से थाने के स्तर पर कोई टालमटोल या छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा. इससे तेजी से जांच करने और दोषियों को सजा मिलने में भी मदद मिलेगी.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!