घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रूपए बढ़े, नई कीमतें आज से लागू

0
412
इमेज क्रेडिट: आईएएनएस/IANS (फाइल)
The Hindi Post

यह खबर आम आदमी को झटका देगी। पहले ही महंगाई से परेशान आम आदमी को अब घेरलू एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।

14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमत में शनिवार को इजाफा हुआ है। इसके दाम में 50 रूपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। नए दाम आज से ही लागू हो गए।

अब 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 999.50 रूपए पर उपलब्ध होगा।

इसी साल 22 मार्च को घेरलु एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रूपए बढ़ाए गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

आपको बताते चले कि इसी महीने की 1 तारीख को 19-किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 102.50 रूपए की वृद्धि की गई थी।

पिछले महीने यानी अप्रैल में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 250 रूपए की वृद्धि हुई थी।

दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत इस समय 2355.50 है।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post