राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को दिखाए तेवर, कहा – भारत अपने सैनिकों को मालदीव से हटा लें

The Hindi Post

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीन के दौरे से लौट आए है. उन्होंने आते ही भारत पर अप्रत्यक्ष हमला किया था और कहा था कि हम भले ही छोटा देश हो सकते हैं लेकिन इससे किसी को भी हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता.

अब उन्होंने एक बार फिर तेवर दिखाए हैं. उन्होंने कह दिया है कि भारत 15 मार्च से पहले उनके देश मालदीव से अपने सैनिकों को हटा लें.

द सन (मालदीव) की रिपोर्ट के अनुसार, मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय के सचिव (सार्वजनिक नीति), अब्दुल्ला नाजिम इब्राहिम ने आज दोपहर प्रेस को बताया कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने औपचारिक रूप से भारत से 15 मार्च तक अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि उनके देश में लगभग 88 भारतीय सैनिक तैनात है.

 मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (फाइल फोटो | आईएएनएस)

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (फाइल फोटो | आईएएनएस)

जवानों की वापसी पर बातचीत के लिए दोनों देशों द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय कोर ग्रुप ने रविवार सुबह माले (मालदीव की राजधानी) में एक बैठक की. इसमें भारतीय उच्चायुक्त मुनु महावर भी मौजूद थे.

अब्दुल्ला नाजिम इब्राहिम ने कहा कि बैठक का एजेंडा तहत कि भारत मार्च के महीने के मध्य तक सैनिकों को वापस बुला ले. इसका अनुरोध किया गया था.

उन्होंने कहा, “भारतीय सैन्यकर्मी मालदीव में नहीं रह सकते. यह राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और इस प्रशासन की नीति है.”

राष्ट्रपति मुइज्जू ने अपने चुनावी अभियान के दौरान दावा किया था कि वह मालदीव से भारतीय सैनिकों को हटाने का काम पूरा करेंगे और पद संभालने के तुरंत बाद उन्होंने भारत से सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने का औपचारिक अनुरोध किया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!