चुनाव आयोग ने की घोषणा – 18 जुलाई को होगी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग

0
217
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (फाइल इमेज | आईएएनएस)
The Hindi Post

चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होंगे और 21 जुलाई को रिजल्ट आएगा। 29 जून को नामांकन की आखिरी तारीख होगी।

चुनाव की तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

वोटिंग संसद और विधानसभाओं में होगी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है। इस चुनाव में जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि और उच्च सदन के प्रतिनिधि वोट डालेंगे।

इसके अलावा, सभी राज्यों के विधानसभा के सदस्य भी वोट डाल सकेंगे। राष्ट्रपति चुनाव में जनता वोट नहीं डाल सकती है।

आपको यह भी बताते चले कि मनोनीत सदस्य और विधान परिषद के सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं डाल सकते।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post