नर्स ने किया गर्भवती को ऑपरेट, VIDEO कॉल पर डॉक्टर दे रही थी निर्देश, महिला की मौत, जुड़वां बच्चों का हुआ जन्म
पटना | बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां सोमवार देर रात को एक गर्भवती महिला की मौत हो गई.
दरअसल, 22 वर्षीय मालती को प्रसव पीड़ा के चलते सोमवार की शाम पूर्णिया के लाइन बाजार इलाके के समर्पण प्रसूति अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उस समय स्त्री रोग विशेषज्ञ सीमा कुमारी शहर से बाहर थी. पर अस्पताल प्रशासन ने मालती को भर्ती कर लिया. हद्द तो तब हो गई जब हॉस्पिटल स्टाफ ने महिला का ऑपरेशन कर दिया.
ऑपरेशन करने के लिए नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों ने डॉक्टर सीमा कुमारी से फोन पर परामर्श किया. इसके बाद यह तय हो गया कि ऑपरेशन किया जाएगा.
इस दौरान मालती प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी. वे सभी मालती को ऑपरेशन थियेटर में ले गए. ऑपरेशन करने के लिए एक नर्स को जिम्मेदारी दी गई. इस वीडियो वीडियो कॉल के जरिए नर्स को ऑपरेशन कैसे करना है इसके बारे में जानकारी दी गई. नर्स ने ऑपरेशन करना शुरू कर दिया लेकिन अनजाने में उसने मालती के शरीर की एक अहम नस को काट दिया. इससे मालती की मौत हो गई.
मालती तो अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन अपनी मृत्यु से पहले उसने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. नवजात जीवित और स्वस्थ हैं. महिला की मौत हो जाने से सनसनी फैल गई.
घटना के बाद मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. जैसे ही स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई, खजांची सहायक थाने के एसएचओ रंजीत कुमार अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और व्यवस्था बहाल करवाई.
SHO ने कहा, “पीड़ित परिवार ने अस्पताल और उसके स्टाफ के खिलाफ शिकायत दी है. इसे पूर्णिया के सिविल सर्जन के कार्यालय में फॉरवर्ड कर दिया गया है. मामले की जांच पूर्णिया के सिविल सर्जन द्वारा की जाएगी और अगर उन्हें इस मामले में चिकित्सकीय लापरवाही मिलती हैं, तो हम डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लेंगे.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)