LPG से भरी मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा

0
480
Photo: IANS
The Hindi Post

जबलपुर | मध्यप्रदेश के जबलपुर में मंगलवार की रात को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां लिक्विड पेट्रोलियम गैस से भरी हुई मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतर गई.

रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम मध्य रेल्वे के जबलपुर मंडल में जबलपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर शाहपुरा गैस प्लांट स्थित है. यहां मंगलवार की रात को एलपीजी से भरी हुई मालगाड़ी पहुंची. मालगाड़ी को जब पीछे की तरफ लाया जा रहा था इसी दौरान उसकी दो बोगियां पटरी से उतर गई. हालंकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि यह बोगियां पटरी से क्यों उतरी.

बताया गया है कि मालगाड़ी गैस फैक्ट्री के अंदर रैक खाली करने जा रही थी. उसी दौरान दो बोगियां पटरी से उतरी हैं. इसके चलते मुख्य लाइन के संचालन में किसी तरह की बाधा नहीं आई है. यह मालगाड़ी भारत पैट्रोलियम गैस से भरी थी. इसमें 40 बोगियां थी. बोगियों के पटरी से उतरते ही तेज आवाज में सायरन बजा और रेल विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई.

आईएएनएस


The Hindi Post