तीन जेसीबी की मदद से प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद मोहम्मद का दो मंजिला घर किया गया जमींदोज

0
887
The Hindi Post

प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा का मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद मोहम्मद का घर रविवार को जमींदोज कर दिया गया है। इस प्रक्रिया में कुल पांच घंटे का वक्त लगा। तीन जेसीबी मशीन यानी बुलडोजर की मदद से पूरे मकान (दो मंजिला) को गिरा दिया गया।

मकान के ध्वस्तीकरण करते समय भारी पुलिस बल का बंदोबस्त था। इसके कारण कोई विरोध नहीं कर पाया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई बहुत आसानी से पूरी हो गई। हालांकि इसमें बहुत मेहनत लगी क्योंकि मकान काफी बड़ा था।

पहलें दो जेसीबी मशीन लगा के ध्वस्तीकरण किया गया और उसके बाद एक और बुलडोजर मंगाया गया। इस तरह तीन मशीनों की मदद से कुल पांच घंटे तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चली।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अनुसार, जावेद का यह घर अवैध था। प्राधिकरण ने 10 जून को नोटिस देकर 12 जून को सुबह 11 बजे तक मकान खाली करने का वक्त दिया था। फिर रविवार दोपहर पुलिस और प्रशासन जावेद के घर पहुंच गए और आगे की कार्रवाई की।

10 जून को अटाला में हुए हिंसक प्रदर्शन का मास्टरमाइंड जावेद को बताया जा रहा है। पुलिस ने जावेद को शनिवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post