पूर्व CM ने कहा, पुंछ में हुआ हमला भाजपा का ‘चुनाव पूर्व स्टंट’ है
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को एक चौंकाने वाली टिप्पणी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार को हुआ आतंकवादी हमला भाजपा का “स्टंट” था.
पुंछ के सुरनकोट तहसील के बकराबल (सनाई) इलाके में शनिवार को भारतीय वायुसेना के दो वाहनों पर हुए आतंकी हमला हुआ था. इसमें (भारतीय वायुसेना के) कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे, जबकि चार अन्य जवान घायल हो गए थे. घायल जवानों के इलाज जारी है.
चन्नी ने जालंधर में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, “यह स्टंट हैं न की आतंकवादी हमला. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. भाजपा लोगों के जीवन के साथ खेल रही है.”
2019 के पुलवामा हमले की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “ये हमले वास्तव में नहीं हो रहे हैं, बल्कि इससे भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने की कोशिश है… जब भी चुनाव होते हैं, तो ऐसे स्टंट किए जाते हैं, जैसा कि पिछली बार हुआ था.”
Reported By: IANS
Edited By: Hindi Post Web Desk