पूनम पांडेय से मारपीट करने के आरोप में उनके पति सैम बॉम्बे को किया गया गिरफ्तार

Photo: Instagram

The Hindi Post

कथित तौर पर अपनी पत्नी पूनम पांडेय, जो एक मॉडल और अभिनेत्री है, से मारपीट करने पर सैम बॉम्बे को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूनम पांडेय ने आरोप लगाया था कि उनके पति सैम ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद देर सोमवार शाम को, सैम को मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूनम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, पूनम के सिर, आंख और चेहरे पर चोटें आई है। पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण का पता नही चल पाया है। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।

पूनम और सैम ने सितंबर 2020 में शादी की थी। शादी के कुछ दिन बाद पूनम ने सैम पर मारपीट का आरोप लगाया था। यह कथित घटना गोवा में हुई थी। उस वक़्त पूनम गोवा में शूटिंग कर रही थी। पुलिस में शिकायत के बाद सैम को गिरफ्तार कर लिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैम को अगले दिन जमानत मिल गई थी।

पूनम ने सैम से शादी करने के बाद, कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इससे ही फैंस को दोनों की शादी का पता चला था। सैम पेशे से प्रोड्यूसर, डायरेक्टर है।

विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!