पूजा हेगड़े की हैक इंस्टाग्राम प्रोफाइल अब रेस्टोर

फाइल फोटो : इंस्टाग्राम

The Hindi Post

मुंबई | अभिनेत्री पूजा हेगड़े का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। लेकिन उनकी प्रोफाइल रेस्टोर कर दी गई है। पूजा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इसे लेकर अपना अनुभव साझा किया।

उन्होंने लिखा, “अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सुरक्षा को लेकर खासा तनावपूर्ण समय बीता। इस मुश्किल घड़ी में तुरंत मदद के लिए मेरी तकनीकी टीम का धन्यवाद। आखिरकार, मेरे हाथ मेरे इंस्टाग्राम पर वापस आ गए।”

 

पूजा ने आगे कहा, “इसके अलावा, मेरे खाते से पिछले एक घंटे में कोई भी संदेश आया हो या पोस्ट हो गया है, वह पूर्ववत हो जाएगा। मुझे आशा है कि आपने कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं दी होगी। धन्यवाद।”

अभिनय को लेकर बात करें तो पूजा आखिरी बार अल्लु अर्जुन द्वारा अभिनीत तेलुगू एक्शन ड्रामा ‘आला वैकुंठपुरमूलू’ में स्क्रीन पर देखी गई थीं।

त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तब्बू, जयराम, सुशांत, नवदीप, निवेथा पेथुराज, समुथिरकानी, मुरली शर्मा, सुनील, सचिन खेडेकर और हर्ष वर्धन भी हैं।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!