पुलिसकर्मी ने खुद को AK-47 से मारी गोली, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

सांकेतिक तस्वीर (AI Photo)
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक हेड कांस्टेबल ने कथित तौर आत्महत्या कर ली. पुलिसकर्मी ने ड्यूटी पर रहते अपनी सर्विस राइफल AK-47 से खुद को गोली मर ली. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह घटना अर्जुनी मोरगांव तहसील के धाबेपाओनी में स्थित सशस्त्र चौकी (एओपी) की है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.
मृतक का नाम जैराम कारू पोरेटी है. 48 वर्षीय पोरेटी 20 साल से पुलिस विभाग में अपनी सेवा दे रहे थे. वह देवरी तहसील के शंभुटोला/कदीकसा गांव के रहने वाले थे.
इस घटना पर एसडीपीओ विवेक पाटिल ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है. जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क