बस के अंदर पुलिसकर्मी से मारपीट, बस कंडक्टर ने जड़े थप्पड़ पर थप्पड़

0
290
The Hindi Post

रांची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बस के अंदर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की जा रही है. पीटने वाला बस कंडक्टर है. विवाद 20 रुपए को लेकर हुआ था.

दरअसल, मामला नामकुम थाना क्षेत्र का है. 2 अक्टूबर को रांची से दिवड़ी मंदिर तक चलने वाली अमन बस में बुंडू एसडीएम का हाउस गार्ड हवलदार अजय राम सवार हुआ था. वह रांची से बुंडू लौट रहा था. बस जब रामपुर के करीब आई तो बस कंडक्टर ने अजय से किराया मांगा. अजय ने 50 रुपए दे दिए. मगर, कंडक्टर 20 रुपए और मांगने लगा.

इस पर अजय ने कहा कि किराया तो 50 रुपए है तो 70 रुपए क्योंं मांगे जा रहे हैं. साथ ही उसने बताया कि वह पुलिसकर्मी है. इस बात पर बस का स्टाफ भड़क गया. इसके बाद बस कंडक्टर ने अजय के साथ बेरहमी से मारपीट की.

बस कंडक्टर ने अजय को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़े. साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. मारपीट का वीडियो बस में बैठी दूसरी सवारी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

इसमें नजर आ रहा है कि कंडक्टर अजय के साथ मारपीट कर रहा है. बस में सवार अन्य महिला-पुरुष यात्री कंडक्टर को रोकने का प्रयास करते हैं, लेकिन कंडक्टर नहीं रुकता है.

पुलिसकर्मी अजय द्वारा इस संबंध में नामकुम थाना में केस दर्ज कराया गया है. बुंडू एसडीएम अजय कुमार का कहना है कि पीड़ित पुलिसकर्मी एसडीएम का हाउस गार्ड है. उसके साथ मारपीट करने वाले बस स्टाफ के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

 


The Hindi Post