“स्विमिंग पूल कहा है मीडिया को पता चल जाए … टॉयलेट सोने के है हमने तो देखे नहीं… “, AAP नेता संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज उस आवास पर पहुंचे जिसमें रहते थे पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर पुलिस ने ….
नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह अपने कुछ कार्यकर्ताओं और मीडिया के लोगों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पहुंचे पर पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता वहीं धरने पर बैठ गए. काफी देर तक यहां पर बैठने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री आवास के लिए रवाना हुए लेकिन इस बार भी पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया.
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि पुलिस वालों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें ऊपर से आदेश मिला है और हम आपको आवास के अंदर नहीं जाने दे सकते.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “….मैं यह सोच रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी तो यही चाहती थी. रोज नए नए फोटो और वीडियो भेजते थे, तो आज हम आ गए. साथ में सभी कैमरे वाले भी हैं. अब भारतीय जनता पार्टी उल्टा भाग रही है. यहां (सीएम आवास) थ्री लेयर बैरिकेडिंग लगा दी है. पानी फेंकने वाले फव्वारे लगा दिए है. डीसीपी, एडिशनल डीसीपी को खड़ा कर दिया है. आपने इसको छावनी बना दिया ताकि मीडिया अंदर न जा सके.”
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि आप दिखाओ कि स्विमिंग पूल कहां पर है ताकि मीडिया वाले भी देख लें, बार कहां पर है, हमें भी पता चल जाए. उन्होंने कहा कि हम तो अंदर जाते थे हमें तो दिखा नहीं. टॉयलेट सोने के हैं, हमने तो देखे नहीं, हमने तो इस्तेमाल भी नहीं किए. उन्होंने कहा कि अगर है तो ढूंढा जाए और अगर नहीं हैं तो इन सब को हम प्रधानमंत्री आवास पर ढूंढें.
Delhi: AAP leaders arrived at the official residence of Delhi CM to investigate the ‘Sheesh Mahal’ claims but were stopped by the police.
Minister Saurabh Bharadwaj says, “The police are saying they have orders from above to not allow anyone inside the house. The BJP has been… pic.twitter.com/ThMnRTEVqX
— IANS (@ians_india) January 8, 2025
सौरभ भारद्वाज ने इस दौरान कहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आरोप है कि 33 करोड़ रुपये का मुख्यमंत्री आवास बना है. चलिए आपकी बात ऊपर की. लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि 2,700 सौ करोड़ रुपये का प्रधानमंत्री आवास बन रहा है. तो हम वह प्रधानमंत्री आवास भी देखेंगे, मुख्यमंत्री आवास भी देखेंगे और पब्लिक को दिखाएंगे और पब्लिक खुद तय कर लें कि अगर आवास और निवास पर ही वोट डालना है तो दोनों के आवास-निवास दिखा दिए जाएं और पब्लिक उसी पर वोट डालने जाए.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम बिजली पर, पानी पर, शिक्षा पर, स्वास्थ्य पर, 2100 रुपये महिलाओं पर, इंडियन सिटीजन के इलाज पर, पुजारियों के 18,000 रुपए पर, चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि नहीं चुनाव आवास पर होना चाहिए. हमने कहा कोरोना के समय में सरकारी पैसे से दो आवास बने है. मुख्यमंत्री का निवास दिखाने हम आ गए हैं. अब भारतीय जनता पार्टी घबरा रही है. अब इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे. उनसे कहेंगे प्रधानमंत्री जी आपके यहां आए हैं अपना निवास दिखाइए. मीडिया को भी दिखाकर उसका प्रचार कीजिए.