महिला को डूबने से बचाने के लिए नदी में कूदे UP पुलिस के दो अधिकारी

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

बलरामपुर (उप्र) | उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक महिला को डूबने से बचाने के लिए एक पुलिस उपाधीक्षक (DSP और एक इंस्पेक्टर ने राप्ती नदी में छलांग लगा दी. तुलसीपुर की 25 वर्षीय अंबरीन ने अपनी जान लेने के लिए लिए नदी में छलांग लगा दी थी.

यूपी 112 को सूचना मिलते ही सिटी सर्किल में तैनात डीएसपी दरवेश सिंह और एसएचओ कोतवाली विमलेश सिंह मौके पर पहुंचे और महिला को बचाने के लिए नदी में कूद गए.

हालांकि दोनों पुलिस अधिकारी महिला का पता नहीं लगा सके. लेकिन एक घंटे तक उसकी तलाश जारी रही.

दरवेश सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें सूचना मिली कि एक महिला अपने कपड़े, चप्पल उतार कर नदी में कूद गई.

उन्होंने बताया कि गोताखोर महिला की तलाश कर रहे हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!