पुलिस कांस्टेबल ने एसपी दफ्तर के बाहर पत्नी की हत्या की, नए कानून के तहत दर्ज हुआ केस
हासन (कर्नाटक) | कर्नाटक के हासन जिले से सोमवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एसपी कार्यालय परिसर में एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने आरोपी सिपाही (लोकनाथ) की तलाश शुरू कर दी है. वहीं मृतक महिला की पहचान ममता के रूप में हुई है.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई.
बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब ममता अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने एसपी कार्यालय आई थी.
इससे गुस्साए लोकनाथ ने घात लगाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पुलिसकर्मियों के अलावा कई लोग मौजूद थे.
हालांकि महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.
बता दें कि घटना को अंजाम देकर आरोपी पुलिस कांस्टेबल मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकनाथ और ममता की शादी को 17 साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे हैं. दंपति के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था. चार दिन पहले ही दोनों के बीच बहस हुई थी.
लोकनाथ शांतिग्राम में सर्किल इंस्पेक्टर के कार्यालय में कार्यरत था. हसन सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
IANS