प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 को लेकर की उच्च-स्तरीय बैठक, जाने क्या निर्देश दिए उन्होंने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति, स्वास्थ्य के मौजूदा बुनियादी ढांचे, टीकाकरण अभियान की स्थिति, नए कोविड-19 वैरिएंट्स का उद्भव जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर गुरुवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.
चीन में कोरोना के विस्फोट के चलते यह उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
बैठक में अमित शाह, मनसुख मंडाविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ एस जयशंकर, डॉ वीके पॉल, सदस्य (स्वास्थ्य) नीति आयोग और अन्य लोगों ने भाग लिया.
प्रधानमंत्री ने लोगों को लापरवाही नहीं करने की नसीहत दी. उन्होंने दोहराया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने को कहा. उन्होंने जीनोम सिक्वेंसिंग और कोविड टेस्टिंग बढ़ाने को भी कहा.
प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चल रहे निगरानी उपायों को मजबूत करने का निर्देश दिया.
इसके अलावा उन्होंने बुजुर्गों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने की अपील की.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क