विभिन्न देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच, IMA ने जारी की एडवाइजरी

0
483
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

चीन समेत कुछ देशों में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. ऐसी स्थिति ने भारत  समेत विश्व के कई देशों की चिंता बढ़ा दी है.

ऐसे हालात में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए/IMA) ने नागरिकों से कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया है. साथ ही केंद्र सरकार को वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को बढ़ाने के लिए कहा है.

IMA ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह संबंधित मंत्रालयों और विभागों को आदेश दे कि वो आपातकालीन दवाओं, ऑक्सीजन आपूर्ति और एम्बुलेंस सेवा को तैयार रखे.

IMA ने अपनी राज्य और स्थानीय शाखाओं को परामर्श जारी किया कि अगर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो तो वह अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यक प्रारंभिक कदम उठाएं. IMA ने कहा कि फिलहाल स्थिति चिंताजनक नहीं है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.

IMA ने सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनने और नियमित रूप से हाथ धोने का भी आग्रह किया. साथ ही यह भी कहा कि विवाह, राजनीतिक या सामाजिक सभाओं में सोशल डिस्टन्सिंग का पालन किया जाए.

लोगों के लिए सलाह जारी की गई है कि वो जल्द से जल्द कोरोना से बचाव के लिए एहतियाती खुराक ले ले.

IMA ने कहा कि उपलब्ध रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और ब्राजील जैसे प्रमुख देशों से पिछले 24 घंटों में करीब 5.37 लाख नए मामले सामने आए हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में 145 नए मामले दर्ज किए हैं जिनमें से चार मामले चीन के नए संस्करण – BF.7 हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post