प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी की गली में अपनी गाड़ी रुकवाकर बुजुर्ग व्यक्ति से पहनी पगड़ी, वीडियो वायरल

The Hindi Post

वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गाड़ी रुकवाकर सड़क किनारे खड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति से पगड़ी पहनी।

एक वीडियो जो अब वायरल हो रहा है में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री के सुरक्षाकर्मी इस व्यक्ति को रोक रहे है। वह व्यक्ति प्रधानमंत्री को पगड़ी देने पर जैसे अड़ जाता है। फिर भी उसको सुरक्षाकर्मी आगे बढ़ने का मौका नही देते। लेकिन ऐसा लगता कि प्रधानमंत्री ने यह सब देख लिया और उनका इशारा मिलते ही, इस व्यक्ति को उनके करीब जाने का मौका मिल जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रधानमंत्री अपनी गाड़ी का दरवाज़ा खोल कर, उस व्यक्ति से पगड़ी स्वीकार करते है। यह शख्स, प्रधानमंत्री के सर पर पगड़ी रख देता है। उनको नमस्कार करता है। इसी समय, प्रधानमंत्री की गाड़ी पर पुष्पवर्षा की जाती है।

वीडियो यहां देखे 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!