इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को निशाने पर लेने की साजिश… घर के करीब ….

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | लेबनान से आए एक ड्रोन ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर को निशाना बनाया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पुष्टि की कि शनिवार (19 अक्टूबर) सुबह लेबनान से हुए ड्रोन अटैक का टारगेट Caesarea इलाके में प्रधानमंत्री का निजी आवास था.

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा हमले के समय घर पर नहीं थे. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान से शनिवार सुबह दागे गए दो ड्रोन्स को हवाई सुरक्षा बलों ने मार गिराया.

इजरायली पीएम पर यह हमला ऐसे समय में हुआ जब तीन दिन पहले ही इजरायली सेना ने हमास लीडर याह्या सिनवार को मार गिराया था. इजरायल के मुताबिक, सिनवार पिछले साल के 7 अक्टूबर अटैक (इजराइल पर हुए अटैक) का मुख्य रणनीतिकार था.

सिनवार की मौत के बाद बुधवार देर रात एक बयान में, ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने ‘इजराइल के साथ टकराव का एक नया और उग्र चरण” शुरू करने का ऐलान किया.

इजरायल ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को हमास लीडर की मौत की आधिकारिक रूप से घोषणा की थी. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) और शिन बेट सिक्योरिटी एजेंसी ने एक बयान में कहा, “7 अक्टूबर के हमले और नरसंहार का सूत्रधार सिनवार, बुधवार को दक्षिणी गाजा के राफा में गोलीबारी में मारा गया.”

बता दें 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमलों में करीब 1200 लोग मारे गए थे और 250 से अधिक लोगों को बंदी बना लिया गया था. इनमें से 101 बंधक अभी भी लापता हैं और इनके बारे में माना जाता है कि वो गाजा में मौजूद हैं. इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए.

अलजजीरा की 19 अक्टूबर की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 42,500 लोग मारे गए हैं और 99,546 घायल हुए हैं.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!