रामलला ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए छुट्टी के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका

Photo: Social Media

The Hindi Post

चेन्नई | अयोध्या में राम लला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के अवसर पर पुदुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर) में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. इसके खिलाफ एक जनहित याचिका मद्रास हाई कोर्ट में दायर की गई थी. इस पर आज हाई कोर्ट सुनवाई करेगा.

मुख्य न्यायाधीश संजय वी. गंगापुरवाला और न्यायमूर्ति डी. भरत चक्रवर्ती की प्रथम खंडपीठ खुली अदालत में जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी.

इस याचिका को लेकर तत्काल सुनवाई की अपील की गई थी जिसे मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया.

जेआईपीएमईआर के निदेशक की मंजूरी से जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि संस्थान 22 जनवरी दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेगा लेकिन आपातकालीन सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी.

यह परिपत्र केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के एक आधिकारिक ज्ञापन के अनुसार जारी किया गया है.

याचिकाकर्ता ने सवाल उठाया कि केंद्र शासित प्रदेश में एक प्रमुख सरकारी चिकित्सा संस्थान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर आधे दिन के लिए कैसे बंद हो सकता है.

हिन्दी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!