इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, छापेमारी में मिले 257 करोड़ रुपये कैश
कानपुर | यूपी के इत्र कारोबारी पीयूष जैन, जिसके घर और फैक्ट्री से करोड़ो रूपए कैश मिला था, को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पीयूष को कानपुर से जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने गिरफ्तार किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीयूष के यहां से अब तक 257 करोड़ कैश मिला है।
पीयूष को कर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, पीयूष जैन को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है।
पीयूष के यहां से रिकॉर्ड 257 करोड़ कैश बरामद हुआ है। इसका अलावा, सोने और चांदी के आभूषण भी मिले है। सोने और चांदी की भी कीमत करोड़ो में है।
इतनी बड़ी कैश रिकवरी के बाद इस छापेमारी की चर्चा पूरे देश में हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीयूष के यहां से एक बैग मिला है इसमें 300 चाबियां है। इन चाबियों का रहस्य अभी खुलना बाकी है।
इस बरामदगी पर एजेंसियों का अधिकृत बयान आना बाकी है।
न्यूज़ एजेंसी ANI को रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि, “हम इतनी बड़ी रकम का सोर्स जानना चाहते है। इतनी बड़ी रकम क्यों इकट्ठा की गई और इसका इस्तेमाल कहा किया जाना था। कानपुर के आनंदपुरी में मकान नंबर 143 जहा पर 177 .45 करोड़ कैश मिला था, क्या वह परफ्यूम सेल का कलेक्शन सेंटर था या उस जगह का किसी और काम के इस्तेमाल किया जा रहा था। जांच जारी रहेगी जब तक की कोई ठोस परिमाण न निकले।
गुरुवार को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय और आयकर विभाग की टीम ने पीयूष जैन के कानपुर वाले घर पर छापा मारा था। छापा मारने वाली टीम उस वक़्त हैरान रह गई जब उन्होंने, पीयूष के घर पर अकूत संपति देखी वो भी कैश के तौर पर।
नकद रुपयों को अलमारियों में भर कर रखा गया था। नकदी इतनी ज्यादा थी कि उसको गिनने के लिए, आठ मशीने लगानी पड़ी थी।
कर्मचारियों की नोट गिनते हुए तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क