पीसीएस अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया

The Hindi Post

मथुरा की जिला पंचायत राज अधिकारी पीसीएस किरण चौधरी को लखनऊ से आई विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान टीम ने कार्यालय को पूरी तर घेर लिया. टीम द्वारा कार्यालय में रखे दस्तावेजों की जांच की गई, जिसके बाद यहां से कुछ फाइलें भी जब्त की गईं.

महिला पीसीएस अधिकारी किरण चौधरी के इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित आवास पर टीम पहुंची थी. यहां शिकायतकर्ता द्वारा उन्हें 70 हजार रुपये की रिश्वत दी गई. जैसे ही महिला अधिकारी ने यह रकम ली, तभी टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

इसके बाद दूसरी टीम राजीव भवन स्थित उनके कार्यालय पहुंची. यहां शिकायतकर्ता भी साथ में थे. टीम ने यहां से कुछ फाइलें जब्त कीं, जिन्हें अपने कब्जे में ले लिया.

बताया गया है कि पीसीएस अधिकारी के खिलाफ एक ग्राम प्रधान ने विजिलेंस में शिकायत की थी, जिसके बाद लखनऊ से दो टीमों ने एक साथ ये कार्रवाई की. टीम महिला अधिकारी को अपने साथ लखनऊ ले गई है. वहीं इस कार्रवाई के बाद कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.


The Hindi Post
error: Content is protected !!