शर्मनाक! एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने सबके सामने किया पेशाब और शौच, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | एयर इंडिया की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट में एक चौंकाने वाली घटना घटी है. विमान के IGI एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद, दिल्ली पुलिस ने एक पुरुष यात्री को गिरफ्तार कर लिया. इस यात्री पर आरोप है कि उसने विमान के अंदर शौच और पेशाब कर दिया था. इस घटना से अन्य यात्री और और चालक दल के सदस्य स्तब्ध रह गए.

आईएएनएस के पास मौजूद एफआईआर की कॉपी के मुताबिक, 24 जून को मुंबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AIC 866 में सीट नंबर 17F पर बैठे पैसेंजर राम सिंह ने विमान के अंदर शौच और पेशाब कर दिया. सिंह पर यह भी आरोप है कि उसने फ्लाइट के अंदर थूका.

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के निवासी सिंह को बाद में एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने सिंह को जमानत पर रिहा कर दिया.

FIR में कहा गया है, “यात्री के इस दुर्व्यवहार को फ्लाइट के केबिन क्रू ने देखा. उन्होंने उसे मौखिक चेतावनी जारी की. इसके बाद इस यात्री को वहां से हटा दिया गया.”

फ्लाइट कैप्टन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है, “इस स्थिति के बारे में तुरंत पायलट-इन-कमांड कैप्टन वरुण संसारे को सूचित किया गया. साथ ही कंपनी को भी तत्काल ही सूचित कर दिया गया. इस घटना से विमान में सवार कई अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया.”

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट कैप्टन की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आईजीआई पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 294 और 510 के तहत मामला दर्ज किया है.

अधिकारी ने कहा, “आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया था. अदालत ने उसे जमानत दे दी है. मामले में आगे की जानकारी और सबूत जुटाने के लिए जांच चल रही है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!