“ऐ तोतवा कहा गया तुम्हारा मालिक…” जब पुलिस ने शराब माफिया को पकड़ने के लिए तोते से की पूछताछ
पटना | सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इसका पता ही नहीं चलता. हम जिस वीडियो की बात कर रहे है वो तो बहुत ही गजब है. दरअसल, बिहार के गया में पुलिस ने शराब माफिया के एक सदस्य को पकड़ने के लिए उसके गांव में दबिश दी. पर जिसको पुलिस पकड़ना चाहती थी वो हाथ नहीं आया. वो गांव से पहले ही भाग निकला था.
भागे हुए शख्स का नाम अमृत मल्लाह है. पुलिस अमृत को गिरफ्तार करना चाहती है. दबिश के दौरान जब वो हाथ नहीं आया तो पुलिस ने उसके तोते से पूछताछ करनी शुरू कर दी. पुलिस ने तोते से पूछा कि उसका मालिक यानि अमृत मल्लाह कहा है. पुलिस को उम्मीद थी कि कोई सुराग हाथ आएगा. तोते से पूछताछ करते हुए दरोगा जी का वीडियो वायरल हो रहा है.
यह घटना मंगलवार रात की हैं जब गुरुआ थाने की एक टीम उपनिरीक्षक कन्हैया कुमार के नेतृत्व में अमृत मल्लाह को गिरफ्तार करने के लिए गांव में गई थी लेकिन वह पहले ही अपने घर से भाग गया था.
पुलिस टीम जब मल्लाह के घर पहुंची तो उन्हें एक तोता ही मिला. कन्हैया कुमार ने मल्लाह के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए तोते से उसके बारे में हिंदी और मगही में पूछा. इसके जवाब में तोता बोला ‘कटोरे, कटोरे, कटोरे’.
वीडियो के अनुसार, उपनिरीक्षक ने जब तोते से पूछा, “ए मिट्ठू, तोहर मालिक कहां गेलौ, तोहर मालिक छोड़ के भाग गेलौ?’ तब तोते ने जवाब दिया, “कटोरा कटोरा कटोरा”.
है ना गजबे बिहार और गजबे दारोगा जी।
शराब माफिया भाग गया तो उसके तोता को पकड़ कर कर पूछने लगे ☺️😊
ऐ तोतवा अमृत मल्लाह कहां गया? कटोरा में दारू बनाता है? अमृत मल्लाह कहां गया? कहां गया तुम्हारा मालिक? तोरा छोड़कर भाग गया मिट्ठू…और तोता कटोर-कटोरे कर जवाब देता रहा.#Bihar pic.twitter.com/AlmROIMUqr
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) January 25, 2023
जब कन्हैया कुमार ने कटोरा में बनने वाली शराब के बारे में पूछा तो तोते ने फिर जवाब दिया, “कटोरा कटोरा कटोरा”.
वायरल वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, “पुलिस तोते से राज खुलवाने में नाकाम रही.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “तोता अपने गुरु के प्रति वफादार होता है और उसके ठिकाने का खुलासा नहीं करता.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)