पालघर मामला : 32 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

पालघर | महाराष्ट्र के दहानू की एक अदालत ने गुरुवार को पालघर तिहरे हत्याकांड मामले में 32 आरोपियों को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एक वकील ने यह जानकारी दी। अन्य 18 आरोपियों को दहानू के न्यायिक मजिस्ट्रेट एम. वी. जवाले के समक्ष शुक्रवार को पेश किया जाएगा।

वकील अम्रुत अधिकारी ने कहा कि राज्य की सीआईडी ने इन 50 आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया था। इससे पहले दो साधु और उसके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या के इस संवेदनशील मामले में 208 लोगों को नामजद किया जा चुका है।

वहीं विशेष अभियोजक सतीश मानशिंदे ने कहा कि ठाणे कोर्ट के विशेष सत्र न्यायाधीश ने इसी मामले में 3 नवंबर तक 62 अन्य आरोपियों की जमानत याचिका को टाल दिया है।

मानशिंदे ने कोर्ट के समक्ष तीनों जांच अधिकारी के मौजूद रहने की मांग की, जिसके बाद अदालत ने 3 नवंबर तक सुनवाई को टाल दिया।

सीआईडी ने 208 नए आरोपी को नामजद किया और इनमें से 50 को गिरफ्तार किया है। इसके बाद मामले में कुल आरोपियों की संख्या बढ़कर 366 हो गई, जिसमें से 11 नाबालिग हैं।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!