500 से ज्यादा लड़कियों से दोस्ती और फिर…., पुलिस की गिरफ्त में आया युवक…. हैरान कर देगी यह कहानी

Photo: IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली की साइबर थाना पुलिस ने लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से संपर्क करता था. वह उन्हें विश्वास में लेता था और फिर उनकी प्राइवेट फोटो और वीडियो हासिल कर लेता था. ऐसा वो कोई न कोई बहाना बनाकर करता था. इसके बाद वह लड़कियों को ब्लैकमेल करता था.

आरोपी की पहचान शकरपुर निवासी तुषार बिष्ट के रूप में हुई है. आरोपी बीबीए तक पढ़ाई कर चुका है. पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि आरोपी तुषार बिष्ट पहले शौकिया तौर पर लड़कियों को संपर्क करके उनसे चैटिंग करता था. बाद में उसने सोचा कि क्यों ना ब्लैकमेल करके उनसे पैसे भी वसूले जाए. उसको लगा कि लड़कियां अपनी पहचान का खुलासा नहीं करेंगी और शिकायत भी नहीं करेगी. इसलिए उसे पकड़े जाने का भी डर नहीं था. इसी का फायदा उठाकर यह 500 से ज्यादा लड़कियों को अब तक टारगेट कर चुका है. पुलिस को आरोपी के मोबाइल में काफी संख्या में वीडियो और फोटो भी मिले हैं.

डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि पीड़ित लड़कियों में से एक ने हिम्मत जुटाते हुए 13 दिसंबर 2024 को पश्चिमी जिले के साइबर थाने में आरोपी के खिलाफ शियाकत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी के बारे में पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उन लड़कियों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है, जो इस शख्स के संपर्क में आई. इससे पहले लड़कियां अपनी पहचान उजागर होने के डर से सामने नहीं आ रही थी.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!