ऑनलाइन गेम खेलते हुआ प्यार, फिर पाकिस्तानी महिला अपने चार बच्चों के साथ पहुंची भारत, प्रेमी के घर पर रहती मिली
नोएडा | यूपी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एक पाकिस्तानी महिला को पकड़ा हैं. महिला के चार बच्चे भी हैं.
यह महिला पिछले महीने नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने के बाद अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा में रह रही थी.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा निवासी उस स्थानीय व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है, जिसने महिला को अपने यहां पनाह दी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी महिला ऑनलाइन पबजी गेम (PUBG Game) के जरिए स्थानीय निवासी के संपर्क में आई थी.
अधिकारी ने बताया कि सीमा गुलाम हैदर नाम की महिला अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा में किराए के मकान में रह रही थी. रबूपुरा थाने की एक टीम उससे और स्थानीय निवासी से पूछताछ कर रही है.
Advt.
अधिकारी ने आगे कहा कि संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, स्थानीय युवक का नाम सचिन हैं. सचिन पाकिस्तानी महिला के साथ किराए के मकान में रह रहा था. यहां उसने सभी को बताया कि महिला उसकी पत्नी हैं. दरअसल, उसने ऐसा बता के स्थानीय लोगों को गुमराह किया.
थाना रबूपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि रबूपुरा में एक पाकिस्तानी महिला 04 बच्चों के साथ घूम रही है। उक्त सूचना के संबंध में ADCP ग्रेटर नोएडा द्वारा दी गई बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/AJ51gVFYLZ
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) July 3, 2023
बताया जा रहा हैं कि महिला कराची की निवासी हैं. बताया यह भी जा रहा हैं कि सचिन नाम के प्रेमी के बुलावे पर सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से भारत पहुंची थी. सीमा की सचिन से मुलाकात PUBG ऐप पर होना बताई जा रही हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)