संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में भारत ने सात पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया

फाइल फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

श्रीनगर | भारत ने जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन करने का करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना की ओर से की गई गोलीबारी में पाकिस्तान के करीब सात जवान मारे गए हैं। साथ ही सेना ने दुश्मन के ठिकानों, आतंकी लांच पैड और फ्यूल डंप्स को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं पाकिस्तान ने अपने लॉन्च पैड से आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस दौरान की गई फायरिंग में भारत के तीन जवान शहीद हो गए।

शीर्ष सूत्रों ने कहा कि जानकारी के अनुसार भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में दो एसएसजी कमांडो समेत छह से सात पाकिस्तानी जवान मारे गए। वहीं 10 से 12 पाकिस्तानी जवान घायल हो गए हैं।

भारतीय सेना ने एलओसी के पास जवाबी कार्रवाई के रूप में भारी गोलाबारी की और एलओसी के 200 किलोमीटर के दायरे में पाकिस्तान के कई आर्मी बंकरों, फ्यूल डंप्स, और लॉन्च पैड को क्षतिग्रस्त कर दिया।


बराक ओबामा ने कहा ‘राहुल गांधी में घबराहट, अनभिज्ञता वाले गुण’


भारतीय सेना ने इस बाबत वीडियो भी रिलीज किया, जिसमें एलओसी के पास पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को क्षतिग्रस्त करते देखा जा सकता है।

सेना ने अपने बयान में कहा, “पाकिस्तान ने दवार, केरण, उरी और नौगाम समेत एलओसी के पास कई सेक्टरों में बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।”

सेना ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने मोर्टार और अन्य हथियारों का प्रयोग किया। गोलाबारी सुबह 11 बजे शुरू हुई और दोपहर 1 बजे तक खत्म हो गई। पाकिस्तान ने जानबूझकर नागरिक इलाकों को निशाना बनाया।

तीन भारतीय जवान इस हमले में शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

सेना ने कहा कि भारतीय जवानों ने भी माकूल जवाब दिया और पाकिस्तान के इंफ्रास्ट्रक्चर को क्षति पहुंचाई।

सेना ने कहा, “कई आयुध डंप्स, एफओएल डंप्स, कई आतंकवादी लॉन्च पैड को क्षति पहुंचाया गया है।”


NCB ने अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बार्टेल को किया गिरफ्तार


इसबीच, पाकिस्तान की फायरिंग में तीन नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि एक बीएसएफ अधिकारी भी शहीद हो गया। इसके अलावा पुंछ के सबजियान सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग में पांच नागरिक घायल हो गए।

इससे पहले सेना ने कहा था कि उसने केरण सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया है। जबकि पाकिस्तान ने इसी दौरान एलओसी पर विभिन्न सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

सेना ने कहा कि केरण सेक्टर में शुक्रवार को एलओसी से लगी अग्रिम चौकी के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद पहले से ही अलर्ट जवान ने संदिग्ध घुसपैठ को नाकाम कर दिया।

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!