यासीन मलिक को सजा मिलने पर पाकिस्तान तिलमिलाया, प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने दी प्रतिक्रिया

फोटो: ट्विटर

The Hindi Post

कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उम्र कैद की सजा मिलने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, पाकिस्तान को इस मामले में मिर्ची लग गई है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने खुलकर यासीन मलिक का बचाव किया। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “आज भारतीय लोकतंत्र और जस्टिस सिस्टम (न्याय प्रणाली) के लिए काला दिन हैं। भारत यासीन मलिक को शारीरिक रूप से कैद कर सकता है लेकिन वह कभी भी उस स्वतंत्रता को कैद नहीं कर सकता जिसका वो (मालिक) प्रतीक हैं….”

शरीफ के इस बयान से यह समझ आता है कि मलिक को सजा मिलने से पाकिस्तान तिलमिला गया है।

यासीन मलिक को एक विशेष एनआईए अदालत ने बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। उसे 2017 के आतंकी फंडिंग मामले में दोषी ठहराया गया है। विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत फैसला सुनाया जो जीवन पर्यन्त प्रभावी रहेगा।

पटियाला हाउस कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच टेरर फंडिंग मामले में अपराध के लिए सजा का ऐलान किया गया।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!