पाकिस्तान में गहराते आर्थिक संकट के बीच सैकड़ों लोग आटा लदे ट्रक के पीछे भागते दिखें, VIDEO

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. शाहबाज शरीफ सरकार वैश्विक एजेंसियों से वित्तीय सहायता प्राप्त करने की कोशिशों में लगी हुई हैं.

लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था के कारण लोगों की हालत खराब हैं. पड़ोसी मुल्क में स्थिति कितनी भयावह हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं कि लोग आटे तक के लिए तरस रहे हैं.

सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियो मौजूद हैं जिससे पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता हैं.

ऐसे ही एक वीडियो में देखा जा सकता हैं कि सैकड़ों की संख्या में लोग ट्रक के पीछे भाग रहे हैं. इस ट्रक में गेहूं/आटा  लदा हुआ था.

UK स्थित थिंक टैंक ITCT के उप निदेशक, फ़रान जेफ़री द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में आटा ले जा रहे एक ट्रक पर सैकड़ों लोग लटके हुए दिखाई दे रहे हैं. और एक बड़ी संख्या में लोग इस ट्रक के पीछे भागते हुए भी देखे जा सकते हैं.

हिंदी पोस्ट स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता और इसे कब और कहा शूट किया गया इसकी पुष्टि नहीं कर सका हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट किया कि इस खराब आर्थिक हालात ने पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों में कम से कम चार लोगों की जान ले ली. यह सभी मौतें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुई. इन लोगों की जान तब चली गई जब यह सरकारी वितरण केंद्रों से मुफ्त आटा लेने की कोशिश कर रहे थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!